सोहराब आलम, मोतिहारी. Sanjay Jaiswal Attack Tejashwi Yadav: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव के चुनावी दावे और नारों को लेकर जमकर हमला बोला है. संजय जायसवाल ने कहा कि, जब तेजस्वी यादव को सरकार में रहने कान मौका मिला था, तो वह अपने कार्यकाल की पांच उपलब्धि भी नही बता पाए थे. पांच-पांच विभागों के मुखिया होने के बावजूद भी उन्होंने जनता के लिए क्या कुछ किया है? यह भी जनता को बताने की जरूरत है.

‘जमीन लिखवाने का काम करता है राजद’

मोतिहारी में मीडिया कर्मियो से बात करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि, एनडीए की सरकार लगातार जनता के लिए समर्पित है और करोड़ों अरबो रुपये की योजना केवल चंपारण को सीएम ने प्रगति यात्रा के दौरान दी है. तेजस्वी यादव केवल लंबी-लंबी घोषणाएं करते हैं, वादे करते हैं लेकिन, जब भी उनके या उनको और उनके परिवार के लोगों को मौका मिलता है, तो गरीबों से जमीन लिखवाने का काम करते हैं.

‘200 से ज्यादा सीटे जीतेगी एनडीए’

वहीं, बीपीएससी में धांधली और पेपरलीक होने को लेकर तेजस्वी के सवाल उठा पर कहा कि, बीपीएससी स्वतंत्र एजेंसी है, लेकिन उनके पिताजी के सरकार में शिक्षा घोटाला, मेधा घोटाला के साथ-साथ कई घोटाले हुए, जिसकी पूरी जानकारी जनता को है. आने वाले 2025 की विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 से ज्यादा सीट जीतकर फिर सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर ने बेल लेने से किया इंकार, कहा- युवाओं के लिए जेल जाना मंजूर, जारी रहेगा आमरण अनशन