रेहान अंसारी, मुरादाबाद. मझोला थानाक्षेत्र के प्रकाश नगर चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष पर हमला हुआ है. जिसमें भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक जब संजीव चौहान अपने घर जा रहे थे उस वक्त अज्ञात हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
बता दें कि संजीव चौहान भारतीय जनता पार्टी में मंडल अध्यक्ष हैं. वे अपनी बुलेट से घर वापस जा रहे थे. इस बीच उन पर हमला हुआ.
तीन लोगों ने की मारपीट
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि रामलीला ग्राउंड के पास संजीव चौहान के साथ बाइक पर सवार तीन लोगों ने मारपीट की है. जिससे संजीव के सिर पर चोट आई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. उनका इलाज जारी है. फिलहाल मामले में उनसे तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से आरोपियों की पहचना की जा चुकी है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें