नई दिल्ली- अंतिम वक्त पर हुए बड़े फेरबदल के बाद छत्तीसगढ़ से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए सरोज पांडेय का नाम तय कर दिया गया है. दिल्ली में आज हुई बैठक के बाद सरोज पांडेय के नाम पर मुहर लगा दी गई. सरोज कल विधानसभा सचिवालय पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान संगठन के तमाम आला नेता उनके साथ मौजूद होंगे.

चर्चा थी कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक राज्यसभा के लिए सबसे मजबूत दावेदार हैं. संगठन के आला नेतृत्व भी धरमलाल कौशिक के नाम की ओर लगातार इशारा कर रहे थे. बताया जाता है कि खुद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने धरमलाल कौशिक के पक्ष में अपनी ओर से सहमति दी थी. लेकिन अंतिम वक्त में कौशिक का नाम काटकर सरोज पांडेय का नाम तय कर दिया गया. प्रबल चर्चा थी कि धरमलाल कौशिक प्रदेश के सबसे बड़े वोट बैंक माने जाने वाले ओबीसी वर्ग से आते हैं. लिहाजा वर्ग विशेष का समर्थन जुटाने के इरादे से बीजेपी उन्हें ही राज्यसभा भेजेगी.
दुर्ग लोकसभा से सांसद रह चुकी सरोज पांडेय पिछला लोकसभा चुनाव हार गई थी. दुर्ग लोकसभा की सीट प्रदेश की इकलौती सीट थी, जहां से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर सरोज चुनाव हारी थी. उसके बाद सरोज विरोधी गुट में इस बात को लेकर राहत थी कि राजनीतिक परवान जिस तेजी से चढ़ा था, वह उतर गया. हालांकि अमित शाह की राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर ताजपोशी होने के बाद सरोज पांडेय बेहद ही मजबूती से उभरीं. उन्हें राष्ट्रीय संगठन में महासचिव की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई.  राष्ट्रीय महासचिव की हैसियत से काम करने के साथ-साथ सरोज पांडेय को महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य का प्रभारी भी बनाया गया.

सरोज पांडेय को राज्यसभा भेजे जाने के मायने

बीजेपी संगठन के आला नेताओं के मुताबिक शाह की टीम में आने के बाद सरोज पांडेय ने उन तमाम जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है, जो राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से उन्हें दी जाती रही है. तमाम राजनीतिक चुनौतियों के बीच महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में संगठन को कुशलता से चलाने की वजह से सरोज आलाकमान की गुड बुक में मानी जाती रही हैं. चूंकि लोकसभा चुनाव में अभी करीब डेढ़ साल का समय शेष हैं. लिहाजा सरोज पांडेय को राज्यसभा भेजे जाने के पीछे की एक बड़ी वजह यह हो सकती है कि उन्हें मोदी मंत्रीमंडल में जगह दे दी जाए.

किसे कहां से बनाया गया उम्मीदवार

बीजेपी की केंद्रीय इकाई ने छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों में खाली हुई राज्यसभा सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवारों के नाम जारी किया है. कुल 18 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.  उत्तराखंड से अनिल बलूनी, मध्यप्रदेश से अजय प्रताप सिंह, झारखंड से समीर उरांव, उत्तरप्रदेश से जीवीएल नरसिम्हा राव, राजस्थान से किरोड़ीलाल मीणा, महाराष्ट्र से नारायण राणे के नाम सूची में शामिल किए गए हैं.