
लखनऊ. भाजपा नेता सत्यदेव त्रिपाठी का निधन हो गया है. रविवार को उन्हें हार्ट अटैक आया. सत्यदेव की गिनती पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी लोगों में होती थी. वे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार में मंत्री भी थे. उनके निधन से दोनों पार्टियों में शोक की लहर दौड़ गई है.

2019 में सत्यदेव त्रिपाठी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. तब उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी को प्रभारी बनाया गया था और अजय कुमार लल्लू प्रदेश अध्यक्ष थे. जिसका विरोध सत्यदेव ने किया था. लिहाजा पार्टी ने त्रिपाठी समेत 10 वरिष्ठ कांग्रेसियों को निष्कासित कर दिया गया था. फिर 2021 में सत्यदेव त्रिपाठी भाजपा में चले गए.
इसे भी पढ़ें : मौत कब आ जाए नहीं कह सकते! 28 साल के रलोद नेता अमित चौधरी की मौत, अचानक सड़क पर गिरे
सत्यदेव त्रिपाठी ने अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत छात्र जीवन से की थी. वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ की राजनीति से जुड़े रहे थे. वह लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके थे. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में गृह एवं सूचना मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाल चुके थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें