हेमंत शर्मा, इंदौर। राजस्थान में दलित युवक हत्या मामले में भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साधती नजर आ रही है। इंदौर के सांवेर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक राजेश सोनकर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को राजस्थान के लिए फ्लाइट की टिकट बुक कर पोस्ट की है और कहां है। वे दलित परिवार के घर जाएं और संवेदनाएं व्यक्त करें।

सांवेर से भाजपा के पूर्व विधायक राजेश सोनकर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को राजस्थान जाने के लिए फ्लाइट के टिकट भेजे हैं। राजेश सोनकर ने कहां की दलित युवक जिसकी हत्या हुई है उसके घर जाकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संवेदनाएं व्यक्त करें।

दलित वोटरों का किया सिर्फ इस्तेमाल
साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजेश सोनकर ने कहा है कि आजादी के बाद से कांग्रेस अब तक दलित वोटों का इस्तेमाल करती आई है। हम टिकट के माध्यम से कांग्रेस के इस दोहरे चरित्र और दोगलापन को जनता के सामने लाना चाहते हैं। कांग्रेस ने बाबासाहेब आंबेडकर के तेल चित्र को 70 सालों तक इस देश के सदन में नहीं लगाया। बाबासाहेब अंबेडकर को चुनाव में जाने से रोकना और उन्हें हराने का काम करना कांग्रेस ने किया है।

कांग्रेस ने हमेशा दलितों का अपमान किया
कांग्रेस ने भारत रत्नों को सम्मान देने की बात पर भी कभी रुचि नहीं दिखाई। कांग्रेस ने हमेशा दलितों का अपमान किया है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। जहां पर दलित युवक के साथ बर्बरता हुई है। वहां अभी तक कांग्रेस के किसी नेता ने और ना ही वहां के मुख्यमंत्री ने उस युवक के परिवार के साथ अब तक अपनी संवेदनाएं व्यक्त नहीं की है। राहुल गांधी जब आतंकवादि को मारे जाने पर पर उस आतंकवादी को इनोसेंट कहने से परहेज नहीं करते हैं। लेकिन राजस्थान के उस युवक के परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त नहीं करते। हमने राहुल गांधी के निवास पर इंदौर जीपीओ पोस्ट ऑफिस से फ्लाइट की टिकट पोस्ट की है कि अब वे जाकर दलित युवक के परिवार को संवेदनाएं व्यक्त करें।