Bihar news: पटना में आज गुरुवार (17 अप्रैल) को महागठबंधन की बड़ी बैठक हो रही है. इस बैठक में महागठबंधन दल में शामिल पार्टी और नेताओं के बीच सीएम चेहरा, सीट शेयरिंग और चुनाव की तैयारियों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होनी है. महागठबंधन की बैठक पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का बयान सामने आया है.
‘तेजस्वी को नेता मानने को कांग्रेस तैयार नहीं’
महागठबंधन की बैठक पर न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, महागठबंधन के जो लोग आज बैठने वाले हैं. इनके बैठने का काई मकसद नहीं है. ये पूरी तरह से फ्लॉप शो होने वाला है. हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव में जाएंगे. महागठबंधन के लोग ये कहने को तैयार नहीं हैं कि वे तेजस्वी यादव का नेतृत्व में चुनाव में जाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि, नेता मिलेंगे लेकिन दिल मिलने वाला नहीं है. ये पूरी तरह एक दूसरे के खिलाफ हैं. कांग्रेस पार्टी तेजस्वी यादव को नेता मानने को तैयार नहीं है. तेजस्वी यादव कांग्रेस पार्टी को 70 सीट देने को तैयार नहीं है.
मनोज झा ने बताया बैठक का उद्देश्य
वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन की बैठक पर राजद सांसद मनोज झा का भी बयान सामने आया है. ANI से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, पहली बैठक का एक अलग उद्देश्य होता है कि हम साथ लड़ेंगे. इस बैठक को उसी प्रकार से देखा जाना चाहिए. कितनी सीट किसको मिल जाए ऐसा कुछ नहीं होता है. बैठक का मूल उद्देश्य है कि तमाम दल एक साथ बैठ कर तय करें कि बिहार में जो हाहाकार है, उसके लिए एक सशक्त विकल्प चाहिए और जीतने की क्षमता सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है.
ये भी पढ़ें- रीतलाल यादव के सरेंडर करने पर आग बबूला हुई RJD विधायक की पत्नी, नीतीश सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें