नासिर बेलिम, उज्जैन। उज्जैन पुलिस (Ujjain police) ने भाजपा नेता शंकर लाल अहिरवार (BJP leader Shankar Lal Ahirwar) को गिरफ्तार कर लिया है। भाजपा नेता लंबे समय से फरार था। पुलिस ने शंकर लाल अहिरवार पर 2 हजार का इनाम भी रखा था। पोहा फैक्ट्री व्यापारी को ब्लेकमेल करने के मामले में भाजपा नेता फरार था।
पोहा फैक्ट्री में फैक्ट्री मालिक के परिवार की महिला से पैसे वसूलने और पुलिस, प्रशासन व मीडिया को बांटने के मामले में भाजपा नेता शंकर अहिरवार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नागझिरी पुलिस ने भाजपा नेता के साथ वसूली के ही मामले में एफआईआर दर्ज किया था। भाजपा नेता का अक्टूबर महीने ऑडिय़ो भी वायरल हुआ था। ऑडियो में मीडिया, पुलिस सहित अन्य विभागों के नाम पर दलाली लेने की बात थी।
जानिए क्या है पूरा मामला
नागझिरी स्थित उद्योगपुरी क्षेत्र में बंटी बिंदल ने अपनी पोहा फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर महिला को फैक्ट्री में ही एक कमरा दे रखा था। पति की मौत के बाद महिला इस घर में रहने लगी। कई बार कमरा खाली करने को लेकर महिला व बंटी का विवाद भी हुआ। इस बीच 5 सितंबर को रात 11 बजे के लगभग महिला ने पुलिस को कॉल करके बंटी बिंदल की पोहा फैक्ट्री में बुलाया और अपने अपहरण होने की जानकरी दी। पुलिस को महिला बंधी हुई हालत में फैक्ट्री के अंदर मिली थी। अगले ही दिन पुलिस ने 35 हजार में महिला और फैक्ट्री संचालक के बीच समझौता करवाकर दिया। इसके बाद भी महिला ने बंटी बिंदल के खिलाफ अपहरण और बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई और कोर्ट में धारा 164 में बयान दर्ज कराया था।
इसे भी पढ़ेः ड्राइवर का हाईवोल्टेज ड्रामा: पड़ोसी से विवाद में टॉवर पर चढ़ा युवक, पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर नीचे उतारा
ऐसे फंसा भाजपा नेता शंकर अहिरवार
नागझिरी स्थित पोहा फैक्ट्री संचालक भरत उर्फ बंटी बिंदल पर मकान खाली कराने को लेकर महिला कर्मचारी ने बंधक बनाने, छेड़छाड़ व दुष्कर्म का केस दर्ज करवा रखा है। भाजपा अजा मोर्चा आईटी सेल प्रभारी व अहिरवार समाज के संभाग अध्यक्ष, सर्व रविदास संघ प्रदेश उपाध्यक्ष शंकरलाल अहिरवार ने बंटी के परिवार की महिला नीतू से समझौता कराने का दावा कर लाखों रुपए वसूलने का प्रयास किया था।
जब बिंदल ने अहिरवार की डिमांड पूरी नहीं की तो वह बंटी की ही गिरफ्तारी की मांग करने लगा। इस संबंध में भोपाल की नीतू शर्मा से की चर्चा के 6 ऑडियो वायरल होने से शंकर अहिरवार की पोल खुल गई थी। वसूली के प्रयास का खुलासा होने पर बिंदल की पत्नी रजनी ने अहिरवार के खिलाफ एसपी व महिला थाने में शिकायत की थी। मामले में जांच के बाद गुरुवार रात टीआई विक्रम इवने ने अहिरवार पर धारा 384, 389 में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। ऑडियो वायरल होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी अहिरवार को नोटिस जारी किया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक