मुंगेर। बिहार के मुंगेर में बुधवार को बदमाशों ने बीजेपी के एक नेता की गोली मार दी। घटना के बाद बीजेपी नेता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल भाजपा नेता का नाम अफजल शम्सी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता और प्रवक्ता अफजल शम्सी अपने घर से जमालपुर इवनिंग कॉलेज जा रहे थे। इस दौरान वहां पहुंचे बदमाश उन पर गोली चलाकर फरार हो गए। उन्हें सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत देखते हुए उन्हें पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

आपको बता दें बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगा है। राज्य में अपराधी बेखौफ होकर लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं।