कुमार इंदर, जबलपुर। बीजेपी नेता सुरेश बर्मन की गोली मारकर हत्या (BJP leader Suresh Burman shot murder)  कर दी गई है। सुरेश बर्मन बीजेपी में अनुसूचित जाति मोर्चा के ग्रामीण अध्यक्ष थे। घटना सिहोरा स्थित खितौला थाने का है। वारदात के समय बीजेपी नेता सुरेश बर्मन धनतेरस में खरीददारी कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आकर अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगने के कारण बीजेपी नेता घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मृतक का मोबाइल, पैसे और बाइक भी लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

खितौला टीआई जगोतिन मसराम ने बताया कि बीजेपी नेता सुरेश बर्मन की वेल्डिंग की घर में ही दुकान है। मंगलवार की रात 9.30 बजे के लपत्नी ज्ञानबाई को थोड़ी देर में लौटने की बात कहते हुए बाहर चले गए थे। इसी दौरान खितौला मोड़ पर पेट्रोल पंप के सामने बाइक से दो बदमाश पहुंचे और पीछे से गोली मार दी। गोली सिर को पार करते हुए निकल गई थी।

इससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपी सुरेश की बाइक और मोबाइल लेकर मौके से भाग निकले। बदमाशों की संख्या दो ही थी या चार, इसकी पुलिस तस्दीक करने में जुटी है।

नहीं लग पाया आरोपियों का सुराग

मृतक के परिवार का कहना है कि, उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी लिहाजा उनकी हत्या किसने की, किसलिए की यह बात उनके परिवार के समझ में नहीं आ रही है। वही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है, पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, आखिर इस हत्याकांड को अंजाम किसने दिया है। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल

आपको बता दें कि जगन हत्या के बाद पूरे खेत वाला गांव में मातम का माहौल है परिवार के साथ पूरा गांव सदमे में है कि, आखिर सुरेश बर्मन की इतनी बेरहमी से हत्या किसने कर दी। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस का कहना है कि, पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कुछ कहना उचित होगा।