नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गोली मारकर हत्या कर दी गई. अधिकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान मयूर विहार फेज 3 निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू चौधरी (42 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस उपायुक्त (पूर्वी जिला) प्रियंका कश्यप ने कहा कि गाजीपुर थाने के बीट स्टाफ ने बुधवार शाम गश्त के दौरान पॉकेट सी-1 के पास भीड़ देखी थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो देखा कि एक व्यक्ति अपने घर के सामने खून से लथपथ पड़ा हुआ है. डीसीपी प्रियंका कश्यप ने कहा कि पीड़ित को बंदूक की गोली लगी थी. लोगों ने घायल को एक निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटनास्थल का मुआयना करने पर पुलिस ने मौके से कुछ खाली कारतूस और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए हैं. अधिकारी ने कहा कि चश्मदीदों के बयान और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.
ताक में थे हमलावर, जैसे ही घर से बाहर निकले बीजेपी नेता जीतू चौधरी, चला दी ताबड़तोड़ गोलियां
बताया जा रहा है कि जब बीजेपी नेता जीतू चौधरी अपने घर के बाहर निकले थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी. इस हमले में गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गए. इसके बाद हमलावर भाग निकले. इसके बाद स्थानीय लोग जुटे और उन्हें नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर उनकी जान नहीं बच सकी. जीतू को 4-5 गोलियां लगी हैं. वे भाजपा के मयूर विहार जिले में मंत्री थे, उनका कंस्ट्रक्शन का कारोबार भी था. इधर दिनदहाड़े बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या होने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. आशंका जताई जा रही है कि जीतू चौधरी की हत्या आपसी रंजिश के कारण की गई होगी. जीतू चौधरी अपने परिवार के साथ घड़ोली डेयरी फार्म में रहते थे. उनके परिवार में पत्नी, दो बच्चों के अलावा दो भाई हैं. वे कई सालों से बीजेपी से जुड़े हुए थे. जिला मंत्री से पहले वे जिले में प्रवक्ता भी रह चुके हैं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक