West Bengal: बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं. इस बीच बीजेपी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने बड़ा दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनी तो 200 यूनिट मुफ्त बिजली और महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने आवास योजनाओं लाभ और रोजगार देने का भी वादा किया है. बीजेपी नेता ने हिंदु मतदाताओं को ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ एकजुट होने का आव्हान किया.

पहाड़िया जनजाति के बच्चों में फैली रहस्यमयी बीमारी, 7 दिन में 5 मासूम को हो चुकी है मौत, 12 अभी भी बीमार

गौरतलब है कि हाल में बीजेपी विधायक तापसी मंडल तृणमूल में शामिल हो गईं थी. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने शनिवार को उनके विरोध कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम के दौरान सुवेंदु अधिकारी ने यह मुद्दा उठाया कि अगर अगले साल चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में आती है तो राज्य के लोगों को क्या लाभ मिलेगा?

Video: ‘गले में अंबेडकर की तख्ती डालकर घूमते हैं और…,’ किरेन रिजिजू ने संसद में कांग्रेस को धो डाला, खरगे के साथ हुई तीखी नोकझोंक, जानें पूरा मामला

हिंदू वोट बैंक को साधने की कोशिश

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर हिंदू थोड़ी दया दिखाएं तो राज्य में सरकार बदल जाएगी. उन्होंने कहा 30 प्रतिशत हिंदू वोट देने नहीं जाते हैं, केवल 65 से 68 प्रतिशत हिंदू वोट देने जाते हैं. बस आपको अपने घर से बाहर निकलना है, फिर आपको पता है कि क्या करना है. कृपया दयालु बनें, हम इसे बदल देंगे.” उन्होंने आज बांग्लादेश का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने यह भी बताया कि वहां किस प्रकार हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है.

कुणाल कामरा की कॉमेडी पर CM फडणवीस का बड़ा बयान, बोले- जो गद्दार थे उन्हें महाराष्ट्र की जनता ने…

आपको बता दें कि, लक्ष्मी भंडार योजना के तहत ममता बनर्जी की सरकार सामान्य वर्ग की महिलाओं को 1000 रुपए और अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह दे रही है. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि उनकी सरकार बनने पर महिलाओं को प्रति माह 3000 रुपए मिलेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, “200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. हम एक लाख नहीं बल्कि तीन लाख के मकान देंगे. जिले में हर साल एसएससी और प्राइमरी की परीक्षा होगी. हम टाटा को फिर से बंगाल में वापस लाएंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m