अयोध्या. भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी मंगलवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने कहा कि राम मंदिर देश के लिए सौभाग्य की बात है. जहां राम पैदा हुए वह स्थान हिंदुओं के लिए आस्था की जगह है. हमने सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया था कि राम मंदिर पर हमारा मूलभूत अधिकार है. इस दौरान उन्होंने शिकायत भी की कि मुझे 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: अमिताभ ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर बताई अपनी मंशा, कहा- अपनाई जा रही है दो तरह की नीति

सुब्रमण्यम स्वामी ने कांची काम कोटी प्रमोद वन में शंकराचार्य विजेंद्र सरस्वती से मुलाकात की और इसके बाद मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का राजनीतिकरण करने वालों को वरिष्ठ सन्यासियों को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बने ये विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रहे अशोक सिंघल की इच्छा थी. सिंघल ने विश्व हिंदू परिषद की मीटिंग में एलान किया था कि रामसेतु को बचाने वाले सुब्रमण्यम स्वामी राम मंदिर भी बनावाएंगे.