सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का शोर तो थम गया है, लेकिन अब भी बीजेपी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कांग्रेस के चुनावी वायदों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बहस की चुनौती दी है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बहस के लिए किसी भी प्रवक्ता के चयन कर बहस की बात कही है.

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता लगातार 36 वादों में से 34 वादों को पूरा करने की बात कहते आ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने 36 में से 10 वादे भी पूरे नहीं किये हैं. वे अगर वादा पूरा करने का सबूत दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. यदि कांग्रेसी वादे गिनाने में नाकामयाब रहे तो उन्हे राजनीति से संन्यास लेना होगा.

इसे भी पढ़ें : ठंड में सेहत बनाने के लिए करें ये काम, हमेशा रखेगा आपको फिट …

उन्होंने कहा कि यह चुनौती ऐसे किसी व्यक्ति के लिए नही है, जिसका राजनीति जीवन समाप्ति की ओर हो. मैं वादे गिनाने बैठूं तो 36 में से सिर्फ एक दो वादे ही सामने आएंगे. वहीं कांग्रेस के संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा का चैलेंज स्वीकार करते हुए कहा कि श्रीचंद सुंदरानी भाजपा के बड़बोले नेता हैं, उन्हें सामान्य घटनाओं की जानकारी नही हैं. उन्हे मुख्यमंत्री या किसी अन्य मंत्री चैलेंज करने की जरूरत नहीं है, वे अपने सुविधानुसार कांग्रेस के किसी भी प्रवक्ता को बुला ले, यदि वे हमारे साथ डिबेट में आ गये तो उन्हें राजनीति से संन्यास लेना ही होगा.

Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions