रेहान अंसारी, मुरादाबाद. भाजपा महानगर मंत्री सुनीता शर्मा का मुस्लिम दुकानदारों को हिन्दू इलाके रामगंगा विहार से दुकाने खाली करने का अल्टीमेटम देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें भाजपा नेत्री खुले तौर पर, बीच सड़क पर माइक से मुस्लिम दुकानदारों को अल्टीमेटम दे रही हैं. उनका कहना है कि जो भी मिट की दुकानें है उनको खाली कर दिया जाए.

सुनीता शर्मा दुकानदारों से कह रही है कि ‘हिंदू एरिया में किसी मोमेडियन को दुकान नहीं दी जाएगी. इसके खिलाफ सारे हिंदू संगठन मिलकर लगातार धरना प्रदर्शन करेंगे. चाहे हमें कुछ भी करना पड़े. मैं ताबड़तोड़ हमला करूंगी चाहे कुछ भी हो जाए. आज हमें पता चला है कि बिरयानी की दो दो दुकान खुली हुई हैं. हद हो गई हिंदू एरिया में मंगल के दिन भी मोमेडियन दुकान खोलकर रखे हैं. हमारे योगी जी कहते हैं कि किसी भी हिंदू एरिया में ये मीट की दुकानें नहीं खुलनी चाहिए. लेकिन हद हो गई बिल्कुल. कान खोल के सुन लीजिएगा दुकान खाली कर दें तुरंत.’

इसे भी पढ़ें : BJP को ही घाव दे गया उनका ‘हथियार’…बीजेपी कार्यालय में गरजा बाबा का बुलडोजर, मिनटों में किया जमींदोज, अपने पे आई तो सहन नहीं कर पा रहे भाजपाई

दरअसल, मौके पर एक मूर्ति लगाने का विरोध प्रदर्शन चल रहा था. इसी बीच का ये वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो में नेत्री कह रही हैं कि अगर कोई मुस्लिम इस एरिया में नॉनवेज की दुकान खोलता है तो उसके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा.