दिल्ली. उड़ीसा के कोरापुट घटना की जांच के लिए बनी भाजपा की तीन सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सौंप दी. इस बात की जानकारी पार्टी की महासचिव सरोज पांडेय ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए दी.
उड़ीसा के कोरापुट में कक्षा 9 की छात्रा के साथ चार लोगों द्वारा किए गए रेप की घटना ने राजनीति में उबाल ला दिया था. रेप पीड़िता का कहना था कि उसके साथ चार लोगों ने रेप किया जो कि अर्धसैनिक बल को जवानों की ड्रेस पहने थे. इस घटना की जांच के लिए भाजपा ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी में भाजपा की लोकसभा सदस्य ज्योति धुर्वे, अंजू बाला औऱ भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय शामिल थी.
भाजपा ने इस घटना को लेकर उड़ीसा सरकार और स्थानीय पुलिस के लचर रवैये को लेकर बड़ा आंदोलन भी किया था. जिसके बाद सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा. इस कमेटी ने आज अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को सौंप दी. भाजपा महासचिव सरोज पांडेय ने इसकी जानकारी दी.
माना जा रहा है भाजपा इस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उड़ीसा सरकार के खिलाफ अपनी आगे की रणनीति तय करेगी. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस रिपोर्ट का बेहद बारीकी से अध्ययन किया. जिससे तय है भाजपा की टाप लीडरशिप उड़ीसा की नवीन पटनायक सरकार को इस मुद्दे पर आगे भी घेरेगी.