कोलकाता. पश्चिम बगाल की तीन विधानसभा सीटों पर उनचुनाव हो रहे हैं. इस बीच हिंसा की खबर सामने आई है. करीमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्‍याशी और बीजेपी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष जय प्रकाश मजूमदार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. इसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है. आरोप लगाया जा रहा है कि मजूमदार के साथ मारपीट करने वाले लोग तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं.

वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बीजेपी उम्मीदवार जय प्रकाश के साथ मारपीट करते हुए खदेड़ते हुए सड़क किनारे झाड़ियों में ले जाते दिख रहे हैं. बीजेपी ने जय प्रकाश पर हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार बताया है.

दावा यह भी किया जा रहा है कि एक मतदान केंद्र पर जब बीजेपी उम्मीदवार पहुंचे तो राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वापस जाओके नारे लगाए. पुलिस ने भीड़ को तितर-भितर करने के लिए लाठी चार्ज किया. तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने मजूमदार पर शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाया जिसके बाद कहासुनी शुरू हो गई.

https://youtu.be/uFMkUInF0MA

 बीजेपी ने हिंसा के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि करीमपुर के BJP उम्मीदवार जयप्रकाश मजूमदार के साथ तो खुलकर मारपीट की गई. दरअसल, ये हार का वो भय है, जो TMC कार्यकर्ता महसूस कर रहे हैं.