नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उमा भारती ने कहा कि मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. फिर भी मैं अभी कोरोना पॉजिटिव निकली हूं. मैं अभी हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच वंदे मातरम् कुंज में क्वारंटीन हूं जो कि मेरे परिवार के जैसा है. 4 दिन के बाद फिर से टेस्ट कराउंगी और स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी.
उमा भारती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, मैं आपकी जानकारी में यह डाल रही हूं कि मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अंतिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया क्योंकि मुझे 3 दिन से हल्का बुखार था. कोरोना रिपोर्ट कराने के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव निकली हूं. उमा भारती ने ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच एक स्थान पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है.
उमा भारती ने अपील की है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हुए भाई-बहन पढ़े या उन्हें जानकारी हो, उन सबसे मेरी अपील है कि वो अपनी कोरोना टेस्ट करवाएं और सावधानी बरतें.
२) मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टंस का पालन किया फिर भी मै अभी क़ोरोना पोज़िटिव निकली हू ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020