इमराम खान, खंडवा। देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी है। चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, लेकिन चुनावी आचार संहिता से कुछ नेता अब भी बेखबर है। ऐसा ही एक मामला खंडवा से सामने आया, जहां यातायात पुलिस ने एक नेता का चालान काट दिया।

नशे में टल्ली राजस्व निरीक्षक निलंबित: शराब पीकर चेक पोस्ट पर कर रहा था ड्यूटी, कलेक्टर ने की कार्रवाई

बीजेपी नेता का कटा चालान

दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने शहरभर में चालानी कार्रवाई करते हुए 40 वाहन चालकों के चालान काटे और 23900 से ज्यादा का जुर्माना वसूला। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार नागचून रोड से गुजरने वाली कार की नंबर प्लेट पर भाजपा के चिह्न के साथ नगर पंचायत उपाध्यक्ष लिखा था। जिसे देख रोका गया और फिर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 500 रुपए का चालान काटा गया। चालान कंचन सिंह निवासी सांवेर जिला इंदौर के नाम से काटा है। इतना ही नहीं पुलिस ने उसी समय कार पर लगी पदनाम की प्लेट भी हटवाई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H