नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में नेताओं के बोल सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अबकी बार हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती अपने बयान को लेकर चर्चा में है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सतपाल सत्ती सीधे-सीधे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मां की गाली देते सुनाई पड़ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के राम शहर में आयोजित जनसभा में सतपाल सत्ती पीएम को चोर कहने पर राहुल गांधी परिवार पर निशाना साधा है. करीबन मिनटभर के वीडियो में वे कह रहे हैं कि बेचारे (राहुल गांधी) को पता ही नहीं चलता. जो लिखकर देते हैं, बोल देते हैं. भैया इतनी उमर हो गई तुम्हारी. परिवार के अंदर तीन प्रधानमंत्री रहे, आपको यही पता नहीं चलता कि बोलना क्या है? मंच से कह रहे हैं कि चौकीदार चोर है?
सतपाल ने सभा के दौरान हाथ में एक कागज उठाते हुए कहा कि एक पंजाबी आदमी ने फेसबुक पर लिखा है, जो मैं मंच से नहीं बोल सकता. राहुल जी के बारे में हम भी नहीं बोल सकते, क्योंकि एक पार्टी के राष्ट्रीय नेता हैं और तीन बार के सांसद हैं. मैंने रणधीर शर्मा (प्रदेश भाजपा प्रवक्ता) से पूछा कि क्या लिखा है तो उन्होंने कहा कि मैं बता नहीं सकता, आप फेसबुक पर पढ़ो, लोगों में हमसे भी ज्यादा गुस्सा है. मैं भारी मन से बोल रहा हूं, उसने लिखा है कि इस देश का चौकीदार चोर है, अगर तू बोलता है तो तू……है. उसने सीधा लिखा है फेसबुक पर.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VOWf6kDQOhU[/embedyt]