कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बीजेपी नेता विक्की छाबड़ा और उनकी पत्नी ने सुसाइड करने का प्रयास किया. विक्की छाबड़ा और उनकी पत्नी ने कीटनाशक दवा खाकर जान देने का प्रयास किया. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर अवस्था में दोनों को रीजेंसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी पहुंच चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: रामपुर पब्लिक स्कूल सील किए जाने हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सुबह 6 से दोपहर 3 बजे तक स्कूल खोलने के निर्देश

जानकारी के मुताबिक, गुरविंदर सिंह कानपुर के फजलगंज इलाके में निवास करते हैं और पिछले कई दिनों से पत्नी और उनके बीच घरेलू विवाद चल रहा था. जिसके बाद गुरुवार सुबह से आपस मे फिर से कलह हो रही थी. दोनों ने ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें: 24 मार्च को काशी दौरे पर PM मोदी, 1450 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

रविंदर सिंह छाबड़ा पूर्व में दर्जा प्राप्त मंत्री भी रह चुके हैं. मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य भी हैं. खबर मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी उनका कुशलक्षेम जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: न्याय की जगह ‘थप्पड़’: प्राधिकरण दिवस के आयोजन में हंगामा, बुजुर्ग को अधिकारी ने मारा, देखें VIDEO