हेमंत शर्मा, इंदौर। कोरोना के बिगड़ते हालात पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में सभी को एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए. सभी को राजनीति से ऊपर उठकर सामूहिक प्रयास करना चाहिए. उन्होंने 18 वर्ष के युवाओं को इंजेक्शन के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इंजेक्शन लगने के बाद कोरोना संक्रमण से नुकसान कम होता है.

मंत्री, विधायक और प्रशासन भी कोरोना संक्रमण रोकने का प्रयास कर रहे

उन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सिर्फ लाशों की ढेर न दिखाकर सकारात्मक खबरें दिखाना चाहिए. कोरोना संक्रमण रोकने अस्पतालों में 24 घंटे मरीजों की सेवा करने डॉक्टर सहित मेडिकल स्टॉफ को भी हाइलाइट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार के अलावा मंत्री, विधायक और प्रशासन भी कोरोना संक्रमण रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

पूर्व मंत्री के धरने पर कसा तंज
उन्होंने कहा कि कोरोना आपदाकाल में जितना पॅाजिटिव कर सकते हैं करना चाहिए. उन्होंने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा द्वारा व्यवस्था को लेकर दिए धरने को नौंटकी बताया. उन्होंने कहा कि धरने से कुछ नहीं होता. अखबार में खबरें छप जाती है इसके अलावा कुछ नहीं होता.

जितना पॉजिटिव कर सकते हैं करें

वहीं कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा अस्पताल को ब्लेंक चेक देने के सवाल पर कहा कि वे अमीर आदमी है चेक दे सकते हैं. उन्होंने सभी लोगों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की सलाह दी है. कहा कि जितना पॉजिटिव कर सकते हैं करें. किसी की टांग खींचने से सभी को नुकसान होगा.