रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने किसानों को रबी पसल में उत्पादित मक्का की सरकारी ख़रीदी अथवा नेकाफ (एनजीओ) के माध्यम से ख़रीदी करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि आज किसान मक्का को औने-पौने दाम में बेचने मजबूर हो रहे हैं. कोचिए और व्यापारी इसका अनुचित लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की मक्का फसल की ख़रीदी 1800 रु. प्रति क्विंटल की दर से करने किसानों के हित में यथाशीघ्र व्यवस्था की जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों ने सरकारी खरीदी या नेकाफ के माध्यम से मक्का की 1800 रु. प्रति क्विंटल की दर से खरीदी करने की मांग की है. उसेण्डी ने कहा कि यह व्यवस्था होने पर किसानों को फसल का सही दाम और पारिश्रमिक मिल सकेगा. फिलहाल यह व्यवस्था नहीं होने के कारण कोचिए और व्यापारी किसानों से यह मक्का हजार-12सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर पर औने-पौने खरीद रहे हैं और किसानों की विवशता का नाजायज लाभ उठाकर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुँचा रहे हैं. भाजपा नेता चेतावनी देते हुए कहा है कि किसानों के हित में शीघ्र ही कोई फैसला सरकार नहीं लेती है तो भाजपा किसानों को साथ लेकर बड़ा आन्दोलन पखांजूर क्षेत्र में करेगी.