Cash For Vote: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले आज भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर वोट के लिए पैसे बांटने का आरोप लगा है। तावड़े को मुंबई के एक होटल में विपक्षी पार्टी बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। आरोप है कि बीजेपी नेता 5 करोड़ रुपए लेकर बांटने आए थे। इन आरोपों को तावड़े झूठा बता रहे हैं।

विरोधी नेताओं को सील कर दिया होटल
विरोधी नेताओं ने पूरे विवांता होटल को सील कर दिया है। बता दें, इस इलाके में बहुज विकास अघाड़ी की स्थिति काफी मजबूत है। पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े वोटिंग के लिए नकदी बांटने आए थे। कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

दो डायरियां भी मिलीं
बहुजन विकास अघाड़ी के चीफ हितेंद्र ठाकुर का आरोप है कि विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर यहां आए थे। उनके पास से दो डायरियां मिली हैं। बता दें, हितेंद्र और उनके बेटे वसई और नालासोपारा से विधायक हैं। नालासोपारा की सीट से क्षितिज इस बार भी चुनावी मैदान में हैं।

सीसीटीवी फुटेज की जांच से सब क्लियर हो जाएगा
आरोप पर तावड़े का कहना है कि वह बूथ मैनेजमेंट के काम से वहां गए थे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को बताने आया था कि वोटिंग बाद ईवीएम सील कैसे होती है। इस बीच हमारे विरोधी पक्ष के कार्यकर्ताओं को लगा कि हम पैसे बंट रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं 40 साल से पार्टी में हूं, जो सच्चाई है वो सबको पता है। मगर, फिर भी चुनाव आयोग और पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए। होटल में सीसीटीवी फुटेज हैं, उसकी जांच हो, सब क्लियर हो जाएगा।

होटल में संगठन की बैठक चल रही थी
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि विपक्ष के पास कोई सबूत है तो चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए। यह घटना साजिश है। उन्होंने कहा कि चुनाव से 24 घंटे पहले नेता अपने बूथ का मैनेजमेंट देखते हैं। ऐसा ड्रामा हारने वाले नेता करते हैं, जो इस समय नालासोपारा में हो रहा। उस होटल में हमारे संगठन की बैठक चल रही थी।

लोगों को बुलाकर पैसे बांट रहे थे
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया-BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं। विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे। ये खबर जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया। पैसों के साथ विनोद के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले बीजेपी नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं। इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।


Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें