दिल्ली. पार्टियों के नेताओं की जुबान अक्सर फिसलती रहती है. इन दिनों कर्नाटक में चुनाव होने वाले हैं. जिसके चलते हर पार्टी के नेता कर्नाटक पहुंचकर चुनावी तैय्यारियों में जुट गए हैं. ऐसे में राज्य का राजनीतिक तापमान भी काफी गर्म हो चला है. ऐसे में एक भाजपा महिला नेता ने अपने बयान से सनसनी मचा दी है.

कर्नाटक में भाजपा की महिला नेता दिव्या हगार्गी ने एक सभा तो संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार में मंत्री एम.बी.पाटिल को धमकी देते हुए कहा कि ‘अगर तुमने हमारे मामले में दखल दिया तो तलवार से तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी. मुझे जेल जाने का भी डर नहीं है’. कांग्रेस ने दिव्या के बयान को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

दरअसल कांग्रेस राज्य के लिंगायत समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा दिलाने के लिए कोशिशें कर रही है. जिसको लेकर पार्टी नेता सम्मेलन कर रहे हैं. दिव्या वीरशैव समुदाय से आती हैं जो कि इसका पुरजोर विरोध कर रहा है. इसी कड़ी में आयोजित एक जनसभा को दिव्या ने संबोधित करते हुए ये बात कही. उनका मानना है कि ऐसा हो जाएगा तो हिंदू वोटों का बंटवारा हो जाएगा.

वैसे दिव्या के इस बयान के बाद राज्य में भाजपा औऱ कांग्रेस के बीच तलवारें खिंच गई हैं. अब उनका बयान दोनों पार्टियों के बीच चुनावी लड़ाई को औऱ भी तेज कर देगा.