सहारनपुर. BJP नेता योगेश रोहेला ने पत्नी और 3 बच्चों को गोली मार दी है. योगेश रोहेला BJP जिला कार्यकारिणी के सदस्य बताए जा रहे हैं. पारिवारिक विवाद के चलते घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. जिसमें 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी और एक बच्चे को गंगोह सीएचसी से अस्पताल रेफर किया गया है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पूरा मामला गंगोह थाना क्षेत्र के सागाठेडा गांव का है.

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के सीनियर अफसर पहुंच गए हैं. वारदात के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी भाजपा नेता भी पुलिस की गिरफ्त में है. उससे पूछताछ जारी है. पुलिस ने मौके से नेता की लाइसेंसी पिस्तौल भी बरामद की है.

इसे भी पढ़ें : लखनऊ में पुलिस का खौफ खत्म ! देर रात डबल मर्डर, धारदार हथियार से काटा गला, इलाके में दहशत

पड़ोसियों ने कर दी नेता की पिटाई

जानकारी के मुताबिक वारदात में 11 साल की बेटी श्रद्धा और एक बेटे शिवांश (4 साल) की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि पत्नी नेहा और एक बेटे देवांश (6 साल) की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि घटना दोपहर 2 से 3 के बीच की है. जहां भाजपा नेता ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से पत्नी और बच्चों पर फायरिंग कर दी. आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग घर पहुंचे तो मंजर देख दंग रह गए. इससे पहले की भाजपा नेता भागता लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.