मनोज यादव, कोरबा। मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व कार्यक्रम स्थल के समीप कुछ युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया. युवकों ने हॉकी स्टिक और धारदार हथियार से युवकों पर वार कर लहूलुहान कर दिया. घटना बीती रात लगभग-10 बजे की घंटाघर के पास की है. इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें दो की हालत गम्भीर है. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

इस पूरे मामले में भाजपा नेता बद्री अग्रवाल का भाई सोमू अग्रवाल व उसके साथी पंकज शर्मा, राहुल शुक्ला, राहुल पटेल व अन्य साथी शामिल है. भाजपा नेता बद्री अग्रवाल का भाई सोमू पहले भी एक स्वास्थ्य कर्मी के पुत्र पर चाकू से जानलेवा हमला किया था.

मारपीट में घायल परिजनों ने आरोप लगाया है कि राजनैतिक दबाव के कारण पुलिस भी जुर्म दर्ज करने की सिर्फ औपचारिकता पूरी कर रही है, पुलिस की ओर से ठोस पहल नहीं होने के कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं.

घंटाघर के पास हुई मारपीट की घटना में युवकों की करतूत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है.

हमले में घायल युवक सामाजिक सेवा संगठन से जुड़े हुए है. सामाजिक कार्यकर्ता राणा मुखर्जी ने बताया कि घायल चारों युवक सेवा कार्य करके घंटाघर में बैठे थे, तभी उन पर हमला किया गया. राणा ने कहा कि अगर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तो वे एसपी व कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अनशन पर बैठेंगे.

वहीं रामपुर चौकी प्रभारी कुर्रे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.