सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा (CGPSC) में गड़बड़ी का मामला गरमा गया है. पालकगण, अभ्यर्थी और BJP नेता CBI दफ़्तर पहुंचकर नार्को टेस्ट सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर जांच करने के लिए आवेदन दिया है.
वहीं BJP नेता गौरीशंकर श्रीवास ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी ने पद का दुरुपयोग किया है. भाई-भतीजावाद चलाते हुए इस परीक्षा में षड्यंत्रपूर्वक खरीदी बिक्री कर
गड़बड़ी की है. इसी परीक्षा में ही नहीं, बल्कि इससे पहले की परीक्षा में बैकडोर से सभी अपने परिजनों को एंट्री दिलाई है. जबकि नियम है कि, उनके परिजन अगर परीक्षा दे रहे हैं उनको शपथ पत्र देकर परीक्षा कार्य से अलग होना होता है.
ये है मांग
इस मामले पर लीपापोती ना हो इसलिए निष्पक्ष जांच के लिए CBI जांच की मांग की है. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी का नार्को टेस्ट कराए जाने की भी मांग की है. परीक्षा में जमकर धांधली होने का आरोप लगाते हुए रद्द करने की मांग की है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक