यश खरे। कटनी के मुड़वारा रेलवे स्टेशन में ट्रेन को हरी झंडी दिखाने को लेकर बीजेपी के पदाधिकारियों में विवाद हो गया। इस दौरान भाजपा के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। दरअसल, मुड़वारा रेलवे स्टेशन में कटनी-रीवा-मुम्बई ट्रेन के शुभारंभ के दौरान ट्रेन को हरी झंडी दिखाने को लेकर झगड़ा हुआ। जहां जमकर मारपीट भी हुई।

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1519713101716676608

वहीं कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के क्षेत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष पर, भाजपा के ही पूर्व विधायक के भतीजे ने हाथ साफ किए। मामला कटनी- रीवा-मुंबई ट्रेन के शुभारंभ पर श्रेय की राजनीति को लेकर था। उन्होंने आगे लिखा कि ये न्यू भाजपा है, आजकल बगैर लड़े-भिड़े मानते ही नहीं है।

लापता व्यक्ति का मिला शव

संजय विश्वकर्मा, उमरिया। उमरिया जिले में नौ दिन से लापता ग्राम छीरपानी निवासी दशरथ सिंह का बोरे में क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला है।परिजनों ने जताई हत्या की आशंका है। पुलिस ने तीन संदेहियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

परिजनों ने 21 अप्रैल को कोतवाली में दशरथ सिंह की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। आज अतरिया गांव के पहाड़ी अंचल में बोरे में बंद उसकी लाश मिली। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus