शिवम मिश्रा, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का वीडियो एडिट कर वायरल करने की शिकायत भाजपा ने रायपुर SSP लाल उमेद सिंह से की है। भाजपा नेताओं ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करने की मांग की। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर, BJP विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बृजेश पांडे, प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी समेत BJP के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रायपुर शहर जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस के कुछ लोग भूपेश है तो भरोसा है चैनल चलाया जा रहा है। इस चैनल में हमारे जननेता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का वीडियो तोड़ मरोड़कर चलाया जा रहा है, जिससे प्रदेश में अराजकता का माहौल बना। इस वीडियो के खिलाफ प्रतिनिधिमंडल आज एसएसपी से मुलाकात कर शिकायत की है। हमने तीन दिन का वक्त दिया है। इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

गंदी राजनीति कर रही कांग्रेस, उनके पास मुद्दों का अकाल : चिमनानी

प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा, कांग्रेस पार्टी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ सकती। राजनीति के पतन का प्रमाण कांग्रेस पार्टी दे रही है। राज्य के एक आदिवासी मुख्यमंत्री का वीडियो एडिट कर चलाया जा रहा है। हमारे मुख्यमंत्री के वीडियो को गलत दिखाकर कांग्रेस बता रही है कि उनके पास मुद्दों का अकाल पड़ा हुआ है। कांग्रेस पार्टी गंदी राजनीति कर रही है। इसकी शिकायत हमने एसएसपी से की है।

मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी : एसएसपी

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने कहा, भाजपा का प्रतिनिधिमंडल शिकायत लेकर पहुंचे थे। इसके साथ एक पेन ड्राइव भी दी गई है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के वीडियो को छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर चलाने की जानकारी दी जा रही है। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराने के लिए ज्ञापन दिया गया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।