मनीष कुमार, नेपानगर (बुरहानपुर)।  नेपानगर नगरपालिका में समय से काम न होने से नाराज भाजपा पार्षदों ने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष के साथ नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। भाजपा नेताओं ने आरोप लगा कर कहा कि, नगरपालिका में कांग्रेस का अध्यक्ष होने की वजह से भाजपा के पार्षदों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड पर सियासतः कांग्रेस बोली- तबादला के अलावा कोई काम नहीं हुआ, बीजेपी का पलटवार- जनता से किए वादे पूरा करती है पार्टी

नगरपालिका में समय से काम न होने से नाराज भाजपा पार्षदों ने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश चौहान और मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान के साथ नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान अध्यक्ष और सीएमओ के बीच तालमेल की कमी के चलते नगर में विकास के कार्य लगातार बाधित होने के आरोप भी भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस की परिषद पर लगाए गए। वहीं हंगामे के दौरान सीएमओ धीरेंद्र सिंह सिकरवार और उपयंत्री राजू कामले के बीच तीखी बहस भी हो गई। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा मामले को शांत कराया गया।

सनसनीखेज मामला : युवक ने फांसी लगाई फांसी, सुसाइड नोट में खुला राज, फिर मृतक के कमरे में पहुंची पुलिस तो…

बतादें कि, नेपानगर नगरपालिका में कांग्रेस की परिषद बनने के बाद से विकास कार्यो में पक्षपात करने के आरोप भाजपा नेताओं द्वारा कई बार लगाए गए हैं। लेकिन समस्या जस की तस बनी रहती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m