जयपुर. 21 साल पहले प्रेम विवाह करने वाली जयपुर राजपरिवार की दीया कुमारी ने अपने पति नरेन्द्र सिंह से तलाक लेने का निर्णय लिया है। राजकुमारी दीया कुमारी और उनके पति नरेन्द्र सिंह की तरफ से इस संबंध में एक संयुक्त बयान जारी किया है है जिसमें कहा गया है, ‘हमारे लिये यह बहुत निजी मामला है, इस लिये इस बारे में सिवाय इसके कि हम लोगों ने आपसी रजामंदी से अलग होने का निर्णय लिया है, और कुछ नहीं बताना चाहते हैं।’

खबरों की मानें तो दीया कुमारी और नरेंद्र सिंह पिछले काफी समय से अलग-अलग रह रहे थे। इस संबंध में दीया कुमारी ने हाल ही में महानगर की फैमिली कोर्ट में तलाक का प्रार्थना पत्र दायर किया है। दीया कुमारी जयपुर के पूर्व महाराज सवाई भवानी सिंह व पद्मिनी देवी की इकलौती संतान हैं। उन्होंने जयपुर से स्कूली पढ़ाई करने के बाद लंदन से भी पढ़ाई की गहैं। उनके दो बेटे और एक बेटी है।

कुमारी ने 2013 में सियासत में कदम रखा और भाजपा की उम्मीदवार के रूप में सवाईमाधोपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा और 2013 में वह विधायक बनीं। दीया कुमारी ने इस बार अपने निजी कारणों के चलते चुनाव नहीं लड़ा।

उन्होंने विवादों के बीच 1997 में नरेन्द्र सिंह के साथ प्रेम विवाह किया था। राजकुमारी दीया कुमारी और नरेन्द्र सिंह के एक ही गोत्र के होने के बावजूद प्रेम विवाह करने से अन्य राजपरिवार और राजपूत समाज में नाराजगी थी। दीया कुमारी  ने नरेंद्र सिंह के साथ अपने अफेयर को लेकर एक ब्लॉग भी लिखा था जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे नरेंद्र सिंह से उनकी मुलाकात हुई थी और जब वह उनसे मिली थी तो तब उनकी उम्र महज 18 साल थी।