![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर- भाजपा नेता निर्वाचन आयोग से शिकायत करने पहुंचे हैं. भाजपा नेताओं का आरोप है कि कांकेर के बीजेपी प्रत्याशी को जीत के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है. दो घंटे से रोककर रखा गया है. राजनीतिक दल हस्तक्षेप कर डाक मत पत्रों की दोबारा गिनती करने की मांग की जा रही है.
भाजपा नेताओं की मांग है कि जीते हुए प्रत्याशी को जल्द प्रमाण पत्र दिया जाए. निर्वाचन आयोग कार्यालय में धरने पर बैठ गए हैं. उन्हें दस मिनट का समय दिया है.
भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी से बातचीत के बाद अब प्रत्याशी को प्रमाण प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया, जो प्रमाण पत्र रोके रखा गया था. री काउंटिंग के नाम पर परिणाम रोकना निर्वाचन अधिकारी के अधिकार क्षेत्र से बाहर है. विरोध करने के बाद प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है.
चुनाव आयोग की ये सूची बीजेपी की शिकायत करने से पहले का है. इसमें डाक मत पत्र की गिनती का उल्लेख नहीं था. विरवरण में शून्य लिखा था. देखिए सूची-
शिकायत करने के बाद चुनाव आयोग ने सूची में बदलाव किया. डाक मत पत्र में मिले वोटों की जानकारी लिखी गई. देखिए दूसरी सूची-
निर्वाचन कार्यालय में शिकायत करने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक व प्रवक्ता शिवरतन शर्मा, श्रीचंद सुंदरानी के साथ दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे थे.