रेखराज साहू महासमुंद। सरायपाली के केलेंडा क्वारेंटाइन सेंटर का बिना अनुमति निरीक्षण करना भाजपा नेताओं को भारी पड़ गया है. गांव के कोटवार की शिकायत के बाद थाने में बीजेपी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पूरा मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है.
पुलिस के मुताबिक, भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी, पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, पूर्व विधायक रामलाल चौहान, पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल सहित अन्य भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
जिला प्रशासन ने सभी नेताओं का रेपिड किट टेस्ट कराया है. जिले के चार पूर्व विधायक, तीन मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन रहने की सलाह दी गई है. गांव के कोटवार ने पुलिस थाने में नेताओं के खिलाफ शिकायत की थी. इसके बाद दूसरे दिन पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई.
इस मामले में भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार कोरोना को लेकर डरी सहमी है. विपक्ष अगर वहां जाकर सरकार की कमियों को जनता के बीच दिखाना चाहती है तो उनके खिलाफ जुर्म दर्ज किया जाता है. ये सरकार के सोच के पतन की पराकाष्ठा है.
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि कोलेंडा क्वारेंटाइन सेंटर में भाजपा के 4 पूर्व विधायक सहित उनके पदाधिकारी बिना किसी सूचना के पहुंचे थे. चूकी क्वारेंटइन सेंटर में अनाधिकृत व्यक्ति का जाना सख्त मना है. और इनको मना करने पर भी वे नहीं माने. इन सभी के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का मामला थाना सिंघोडा में दर्ज किया गया है. और सभी को 14 दिन के लिए होम क्वारेंटइन किया गया है. 14 दिन बाद इनकी गिरफ्तारी की जाएगी.