अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक भाजपा नेता की पत्नी, बेटा और बेटी चार दिन से लापता है। तीनों के साथ घर से लाखों रुपए भी गायब है। मामले में पीड़ित ने पुलिस से उसके परिवार को ढूंढने की मांग की है। वहीं पुलिस को अब तक परिवार का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
ढांचा भवन क्षेत्र निवासी दीपक शर्मा भारतीय जनता पार्टी के बूथ नंबर 168 (सांदीपनि) के अध्यक्ष हैं। उनके मुताबिक 30 जून की सुबह वे अपनी रोज़मर्रा की प्रॉपर्टी ब्रोकर की नौकरी के लिए घर से निकले थे, लेकिन जब दोपहर में लौटे तो घर पर ताला लगा मिला।
क्या है मामला?
दीपक ने बताया कि 30 जून की सुबह वे अपनी रोज़मर्रा की प्रॉपर्टी ब्रोकर की नौकरी के लिए घर से निकले थे, लेकिन जब दोपहर में लौटे तो घर पर ताला लगा मिला। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों से चाबी लेकर जब वे घर के अंदर दाखिल हुए तो पाया कि उनकी पत्नी सीमा शर्मा, 21 वर्षीय बेटी पलक और 14 वर्षीय बेटा रूद्र घर में नहीं हैं।
READ MORE: ‘इन लोगों ने मुझे बहुत प्रताड़ित किया…’, सुसाइड से पहले युवक ने बनाया Video, पत्नी और ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
पड़ोसियों ने बताया कि तीनों किसी पारिवारिक मृत्यु की जानकारी देकर बाहर निकले थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे.परिवार के सभी मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं। दीपक शर्मा ने खुद सभी रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई सूचना नहीं मिली। मजबूर होकर उन्होंने चिमनगंज मंडी थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। चार दिन बीत जाने के बाद भी बीजेपी नेता के परिवार का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें