शैलेंद्र पाठक,बिलासपुर। दीपावली त्योहार में आम जनता, कारोबारी तो जुआ खेलते ही है, लेकिन नेता भी इससे दूर नहीं है. जुआरी नेताओं की संलिप्त उजागर हुई है. जुआ फड़ पकड़ने गए पुलिसकर्मियों को नेताओं ने दौड़ा-दौड़ाकर लाठी, डंडे, रॉड और बेल्ट से पीटाई की है. जिससे कई पुलिस वाले घायल हो गए है. हालांकि पुलिस ने बाद में कार्रवाई करते हुए भाजपा और कांग्रेस नेता समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एएसपी ने घटना को बेहद गंभीर बताया है.

पूरा मामला बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना इलाके के धुमा सिलपहरी का है. जहां बीजेपी नेता शंकर कछवाहा के फार्म हाउस में खुले तौर पर जुआ चल रहा था. दारू मुर्गा पार्टी करते हुए भाजपा और कांग्रेस नेता सहित करीब 100 से 150 लोग जुआ खेल रहे थे. जिसकी सूचना सिरगिट्टी पुलिस मिली, तो मौके पर कार्रवाई करने 15 पुलिसकर्मी पहुंच गए. पुलिस को आता देख जुआरी भागने लगे. कोई बाइक, कोई कार, तो कोई पैदल ही इधर उधर दीवार फांद कर भाग गया. नेता वहां से नहीं भागे और उल्टा पुलिसकर्मियों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी.

पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पिटाई की गई. नेताओं के हाथ जो भी लाठी, डंडे, बेल्ट जो लगे उसी से पिटाई की. इतना ही नहीं हाथ घूंसों की भी बारिश कर दी. जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस वालों के वर्दी तक फाट दिए गए हैं. घटना के बाद 6 पुलिसकर्मियों का जिला अस्पताल में मुलायजा करवाया गया. मुलायजा के दौरान पुलिस वालों के शरीर पर चोट के निशान पाए गए है.

घटना के बाद एएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस घटना को बेहद गंभीर बताया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में जुआरियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी मामले में भाजपा नेता शंकर कछवाहा और कांग्रेस नेता सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी जुलारियों की पहचान कर तलाश की जा रही है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

https://youtu.be/xbZunGLriPw