विक्रम मिश्र, लखनऊ. देश भर के अलग अलग राज्यो में हो रहे चुनाव प्रचार में अब व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता को आतंकी बताया था. जिस पर भाजपा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कांग्रेस को तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी करार देते हुए कहा कि हिन्दू हृदय सम्राट के समर्थन में सभी हिन्दू जनता है. इस बात को कांग्रेस अध्यक्ष भलीभांति जानते हैं. इसीलिए वो घबराए हुए हैं. जबकि उनके और उनकी पार्टी के द्वारा बार बार जातिगत टिप्पणियां भी की जाती है. जिससे कि पता चलता है कि कांग्रेस की राजनीति बस जाति पर ही आधारित है. राकेश त्रिपाठी प्रवक्ता यूपी भारतीय जनता पार्टी ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर दिमागी संतुलन खो देने का आरोप भी लगाया है.

इसे भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव : मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरु, आज प्रत्याशी लगाएंगे आखरी दम, शाम को थम जाएगा प्रचार

पहले भी बयानों से आमने सामने हुए हैं भाजपा-कांग्रेस

पिछले विधानसभा चुनाव में अब्बा शब्द को लेकर बाद बखेड़ा यूपी में देखने को मिला था. जिस पर की विधानसभा के भीतर भी नोकझोंक देखने को मिलती ही है. अक्सर केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव किसी न किसी विषय को लेकर आपस मे भिड़ते नजर आ ही जाते हैं. फिर नरेंद्र मोदी ने अपनी जनसभाओं में राहूल गांधी के लिए शहजादा शब्द का सम्बोधन किया था. जिसका असर भी काफी दिनों तक प्रदेश की आबो हवा में देखने को मिला था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H