सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो बीजेपी ब्लाक प्रमुख के भाई का का बताया जा रहा है. वीडियो में सुना और देखा जा सकता है कि सत्ता की हनक दिखाते हुए बीजेपी नेता एम्बुलेंस ड्राइवर को भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं. इतने से भी जब नेता का मन नहीं भरा तो कहा कि “मैं भाजपा में हूं, दो मिनट में भंगी बना दूंगा”, “लोग मेरे नाम से खौफ खाते हैं”, “एसपी-डीएम से कहकर इतने मुकदमे लगवा दूंगा कि तुम्हारी जिंदगी नाश हो जाएगी”, “रामकिंकर का भाई हूं मिटा दूंगा तुमको सीतापुर में रहने नहीं दूंगा” उमेश मिश्रा कहते हैं मुझको.
इसे भी पढ़ें: UP विधान परिषद में BJP के 6 सदस्य मनोनीत, CM योगी ने सभी सदस्यों को दी हार्दिक बधाई
दरअसल, पूरा मामला जिला अस्पताल का है. जहां एक मरीज को लेकर एम्बुलेंस जा रही थी. इस दौरान बीजेपी ब्लाक प्रमुख के भाई की कार अस्पताल परिसर में बने रास्ते में खड़ी थी. एम्बुलेंस ड्राइवर ने कार को हटाने की बात कही, बीजेपी नेता ने उसे ही उलटे भद्दी भद्दी गालियां देने लगे. उसके बावजूद भी एम्बुलेंस ड्राइवर मरीज को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास करता रहा. बावजूद इसके नेता अपनी गाड़ी को साइड में करने के बजाय उसे बुरा भला कहने में अपनी शान समझते रहे. इस दौरान मरीज की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: मंत्री गुलाब देवी का बड़ा बयान, कहा- यूपी बोर्ड के 12वीं के सिलेबस में बदलाव नहीं
सपा ने इस घटना का वीडियो अपने पार्टी के ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा कि “सत्ता का अहंकार, भाजपाई संस्कार. भद्दी भद्दी गालियां अपने मुख्यमंत्री से सीख रहे.” सीतापुर से भाजपा ब्लॉक प्रमुख के भाई की गुंडागर्दी के कारण चली गई मरीज की जान. मुख्यमंत्री कब करेंगे कार्रवाई? माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का दावा करने वालो की पार्टी में ही भरे हैं माफिया.
इसे भी पढ़ें: Car Care Tips: गर्मी के मौसम में कार का रखें विशेष ख्याल, अपनाएं ये 5 टिप्स, नहीं आएगी कोई दिक्कत …
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक