हरदोई. भाजपा नेता के घर लूटपाट का मामला सामने आया है. जहां 5 बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. ये घटना तब घटी जब बीजेपी नेता की सुरक्षा के लिए उनके घर के बाहर 6 पुलिसकर्मी तैनात थे. घटना के बाद पुलिसिया सिस्टम पर सवाल उठने लगे हैं.
बता दें कि भाजपा नेता धनंजय मिश्रा के घर में आधी रात घुसकर बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान घर के सभी सदस्यों को बदमाशों ने बंधक बना दिया था. वहीं घटना को लेकर बीजेपी नेता का कहना है कि देर रात चार लोग गेट तोड़कर अंदर घुस गए, जबकि एक व्यक्ति बाहर ही रुका था. उसी वक्त मेरा बेटा पानी पीने के लिए अपने कमरे से बाहर निकला. तभी बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया. फिर बेटे के सीने में तमंचा लगाकर पूछा कि पैसे और जेवरात कहां रखे हैं. जिसके बाद उसने डर के मारे सब बता दिया और फिर बदमाश घर का सारा कैश और जेवरात लूटकर भाग गए.
वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पीड़ित का कहना है कि मंगलवार की रात करीब 12 से 1 बजे की बीच उनके घर पर कुछ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस को मौके पर भेजा गया था. प्रारंभिक जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक