योगेश यादव, बगीचा। भाजपा के पूर्व बगीचा मंडल अध्यक्ष हरिनारायण शर्मा के भतीजे राहुल शर्मा पर एक 25 वर्षीय युवती ने शारीरिक शोषण करने के साथ ही कई बार गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए बगीचा थाने में शिकायत की है। मामले में बगीचा पुलिस ने आरोपी राहुल शर्मा के विरुध्द अनाचार का मामला दर्ज कर लिया है।
मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का है। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक बगीचा के एक स्थानीय आर्थिक क्षेत्र से जुड़े संस्था में काम करने वाली 25 वर्षिय युवती ने बगीचा के एक भाजपा नेता के भतीजे राहुल शर्मा पर शादी का झांसा देकर शारीरिक करने एव कई बार गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है। युवती ने बगीचा के रहने वाले आरोपी राहुल कुमार शर्मा पर आरोप लगाया है कि उसे प्रेम जाल में फांस कर,उसका दैहिक शोषण किया गया और कई बार गर्भपात भी करवाया व इसके लिए दबाव बनाया गया। जब उसने विवाह की बात कही तो वह टालता रहा और एक दिन बिना कुछ बताएं वह राजस्थान के अपने पैतृक गांव चला गया।
जानकारी मिलने पर वह भी राजस्थान पहुंच गई। यहां उसने आरोपी पर शादी करने की बात कही तो पैतृक गांव में रहने वाले राहुल शर्मा के रिश्तेदारों ने उसके खिलाफ साजिश रची और उसे राजस्थान में अकेला छोड़ कर गायब हो गए।
पीड़िता ने दावा किया है कि वह राजस्थान पुलिस की सहायता से वापस बगीचा पहुँची। राजस्थान में विवाद को बढ़ता हुआ देख कर राहुल और प्रार्थिया बगीचा लौट आए। यहां पहुंचते ही आरोपी राहुल और उसके परिवार ने अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करते हुए युवती पर राहुल को छोड़ने का दबाव बनाने लगे। पुलिस से की गई शिकायत में पीड़िता ने आरोपी राहुल शर्मा के चचेरे भाई राजू शर्मा बहन ममता शर्मा व अन्य लोगों के ऊपर भी मामले को ख़त्म करने के लिए दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही युवती ने शिकायत में बगीचा सहित राजस्थान के जूनसिया में रहने वाले परिवार पर भी प्रताड़ना का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के परिवार वाले राजनीतिक रसूख का फायदा उठा कर युवती से रिश्ता अलग कर देने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान युवती का कई बार गर्भपात भी करवाया गया।
पीड़िता ने राहुल शर्मा के परिवार के अन्य सदस्यों पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें पीड़िता ने एफआईआर में बताया है कि राहुल की चचेरी बहन ममता शर्मा,भाई राजू शर्मा व अन्य ने मिलकर उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया और राहुल की जिंदगी से दूर जाने का दबाव बनाते थे। वहीं आरोपी राहुल शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म सहित धारा 376, 313, 323, 506, और एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3,2,5 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
बगीचा पुलिस ने 6 पन्नों में एफआईआर दर्ज किया है। पीड़िता ने एफआईआर में राहुल शर्मा के भाई एवं बहन का भी जिक्र किया है जिन्होंने राहुल शर्मा के द्वारा किये जा रहे शोषण को हर स्तर पर दबाने का भरपूर प्रयास किया। वहीं परिवार के लोगों को सारी कहानी पता होने के बावजूद उन्होंने अपराध व अपराधी को संरक्षण देने का काम किया। फिलहाल मामले में बगीचा पुलिस शिकायत की जांच कर रही है। वहीं रसूखदार आरोपी फरार बताया जा रहा है।