रायपुर. भाजपा ने नागरिक संशोधन अधिनियम को लेकर पूरे देश में व्यापक जनसमर्थन अभियान चलाया था. इसे छत्तीसगढ़ में भी व्यापक जनसमर्थन मिला. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष सहित पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों ने मेगा ट्वीटथॉन में हिस्सा लिया.

आईटी सेल संयोजक दीपक म्हस्के ने बताया नागरिक संशोधन अधिनियम को लेकर पूरे प्रदेश के सभी जिलों में ट्विटर अभियान चलाया गया था. इंडिया सपोर्ट सीएए हैसटैग को लेकर वर्ल्ड वाइस ट्रेंडिंग रही है.

इस अभियान को सफल बनाने में देवदत्त आर्य साहू, सुनील पिल्लई, रवि मिश्रा सहित आईटी सेल के पदाधिकारी व कार्यकताओं का सहयोग रहा.