भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड के जरिए देश को संबोधित किया। मध्य प्रदेश के नेताओं ने पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। जबलपुर में सेना के जवानों और भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर कुली भाईयों ने हाथों में तिरंगा लेकर कार्यक्रम का श्रवण किया।

भोपाल में वीडी शर्मा ने सुना कार्यक्रम

एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने भोपाल के खटलापुरा मंदिर में मन की बात का श्रवण किया। वीडी शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सिंदूर ऑपरेशन के बाद देशभर में तिरंगा यात्रा ने देशभक्ति का वातावरण बनाया। वोकल फॉर लोकल पर फोकस रहा। मध्य प्रदेश में लोकल टूरिस्ट में बढ़ोत्तरी हुई। ड्रोन दीदी को स्काई वॉरियर्स के नाम में जाना जाएगा।

ये भी पढ़ें: Mann ki Baat: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी में किया ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र, स्वस्थ सेहत पर जोर देते हुए कहा-‘फिट इंडिया ही स्ट्रॉन्ग इंडिया की नींव’

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात

वीडी शर्मा ने 21 जून को योग दिवस को लेकर तैयारियां के बारे में जानकारी भी दी। उन्होंने इकोनॉमी को लेकर कहा कि भारत आज चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है। हम तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे। पीएम मोदी के भोपाल दौरे को लेकर कहा कि देवी अहिल्याबाई होलकर के आदर्श शासन व्यवस्था पर आगे बढ़ रहे है।

सिंदूर रंग की साड़ी में नजर आएंगी महिलाएं, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पर बोला हमला

अहिल्याबाई की जयंती को ऐतिहासिक बनाने का काम किया जा रह है। 2 लाख से ज्यादा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आएंगी। महिलाओं के लिए ड्रेस कोड भी रखा गया है। सिंदूर रंग की साड़ी में सभी महिलाएं नजर आएंगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पोस्ट पर कहा कि कांग्रेस ट्विटर पर ही रहेगी। बीजेपी जमीनी स्तर पर काम करती है। भाजपा काम में विश्वास करती है। उनके बारे में ज्यादा कमेंट करने की जरूरत नहीं। भाजपा अपना काम कर रही है।

जबलपुर में सेना के जवानों ने सुनी मन की बात, मंत्री राकेश सिंह भी हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर सेना के जवानों में भी खासा उत्साह नजर आया। जबलपुर के वन एसटीसी सेंट्रल स्कूल के बत्रा ऑडिटोरियम में सैकड़ो की तादाद में जवानों ने एक साथ कार्यक्रम को सुना। भारतीय सेना के मध्य भारत कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत के साथ ही प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मौजूद रहे।

मन की बात एक कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज-राष्ट्र के बीच सेतु- मंत्री राकेश

इस दौरान प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम और साहस की जमकर सहाना की। इस मौके पर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा है कि यूं तो वे हर बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनते आ रहे हैं लेकिन इस बार का एपिसोड उनके लिए बेहद खास है क्योंकि उन्होंने सैनिकों के साथ मिलकर इस बार कार्यक्रम को सुना। मंत्री राकेश ने कहा कि मन की बात एक कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र के बीच एक सेतु के रूप में काम करता है।

रानी कमलापति स्टेशन पर भव्य नजारा, कुली भाइयों ने किया श्रवण

रानी कमलापति स्टेशन पर के प्लेटफार्म नंबर एक पर भव्य नजारा देखा गया। सांसद आलोक शर्मा ने 200 से ज्यादा कुली भाइयों और उनके परिवार के साथ मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया। ट्रेन से उतरे यात्रियों ने कार्यक्रम को सुना। वहीं सांसद आलोक ने कुली भाइयों की समस्या भी सुनी। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी कुली भाइयों की जो भी समस्या है उनको दूर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सिकल सेल जागरूकता कार्यक्रम: राज्यपाल ने सिकल सेल कैरियर पीड़ित स्टूडेंट्स को व्यायाम करने की दी सलाह, फील्ड वर्करों को किया पुरस्कृत

आलोक शर्मा ने कहा कि कुली भाइयों को समाज में उचित स्थान मिले। साथ ही उनको केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले, उसके लिए हम विशेष तैयारी कर रहे हैं। स्वास्थ्य बीमा का लाभ हमारे हर कुली भाई को मिले और उनके परिवार को भी लाभ मिले, हम उचित व्यस्था करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H