सोहराब आलम, मोतिहारी. बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है, जिसे लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. इस बीच बीजेपी ने चुनाव को लेकर घर-घर जाने का एक्शन प्लान तैयार किया है. दरअसल आगामी 6 अप्रैल को बीजेपी पार्टी अपना स्थापना दिवस मनाएगी. इसी क्रम में पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीएम मोदी और एनडीए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने का काम करेंगे.
6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगा अभियान
बीजेपी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक इस अभियान को चलाएंगे. पार्टी इन 15 दिनों के कार्यक्रम के दौरान हर बूथों पर संगठन को मजबूत करेगी. वही, हारे हुए बूथों पर कैसे जीत सुनिश्चित हो इसकी रणनीति बनाएगी. इस दौरान वे लाभार्थियों और युवाओं से बात करेंगे. वहीं, बुजुर्गों से राय लेंगे और उसके बाद संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे.
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कही ये बात
मोतिहारी में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और संगठन के नेता शिवनारायण प्रसाद ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए कामों और बिहार में 20 सालों से एनडीए की सरकार के किए गए कार्यों का लेखा-जोखा जनता के बीच में ले जाने का काम हम लोग करेंगे. 6 अप्रैल से पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही पार्टी की कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक