कुंदन कुमार/पटना: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और बिहार विधानसभा उपचुनाव के परिणाम पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पूरे देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA की लहर है. महाराष्ट्र जो इस देश की आर्थिक राजधानी मानी जाती है, वहां पर हम (महायुति) दो-तिहाई बहुमत के साथ जीत रही हैं. बिहार में भी हम 4 की 4 सीटें जीते हैं. बिहार की जनता ने भी नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास किया है.
‘महाराष्ट्र में बनेंगी महायुति की सरकार’
वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि महाराष्ट्र में हम (महायुति) सरकार बनाने जा रहे हैं. बिहार विधानसभा उपचुनाव परिणाम पर उन्होंने कहा कि बिहार की चारों सीटें हम (NDA) जीत गई हैं.
‘NDA की जीत पक्की’
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम पर आरएलएम अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि महाराष्ट्र में तो महायुति की सरकार बनना तय है. बिहार उपचुनाव परिणाम पर उन्होंने कहा कि बिहार में (INDIA) महागठबंधन बिल्कुल समाप्त है, इसीलिए NDA की जीत हुई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी में मुखिया की संदिग्ध स्थिति में मौत, इलाके में फैली सनसनी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें