अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र स्थित सगमनिया इलाके में हुई मारपीट के बाद रविवार देर रात पीड़ितों को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले जा रही पुलिस टीम पर ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में पीड़ितों को गाड़ी से उतारकर जमकर मारपीट की गई। इस घटना से कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
READ MORE: जबलपुर में अवैध मदरसे पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर, 920 स्क्वायर फीट जमीन पर किया था कब्जा
मिली जानकारी के अनुसार, सगमनिया निवासी संदीप बंसल और शिवप्रसाद कोल के साथ प्रमोद सिंह अप्पू निवासी बराज का पुराना विवाद था। बताया गया कि रविवार की शाम प्रमोद सिंह शराब के नशे में दोनों से गाली-गलौज करने लगा। जब पीड़ितों ने विरोध किया तो प्रमोद और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल पीड़ित देर रात कोलगवां थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने महिलाओं सहित सभी को एमएलसी के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। रात 12:30 बजे, जब पुलिस वाहन सिमरिया चौक के पास पहुंचा, तभी भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह बराज का भाई कल्लू सिंह अपने दर्जनभर से अधिक साथियों के साथ वहां पहुंच गया।
READ MORE: एक झटके में निकल गए प्राण! पेट्रोल पंप पर ड्राइवर को आया साइलेंट अटैक, CCTV में कैद हुआ मौत का मंजर
आरोप है कि उन्होंने पुलिस की गाड़ी का रास्ता रोक लिया, पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की और पीड़ितों को गाड़ी से उतरवाकर बेरहमी से पीटा। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ितों को दोबारा थाने लाकर सुरक्षा में रखा और करीब रात 3 बजे सशस्त्र बल की मौजूदगी में उन्हें जिला अस्पताल लेकर गई। बताया गया कि मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह अप्पू भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह बराज का भतीजा है। यह घटना अपराधियों के बढ़े हुए हौसलों को दर्शाती है। सवाल यह है कि जब पुलिस की मौजूदगी में ही इस तरह की गुंडागर्दी हो सकती है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। फिलहाल कोलगवां थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज बाकी की कार्रवाई कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें