रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा का चलबो गोठान, खोलबो पोल अभियान शुरू हो गया है. पहले ही दिन भाजपा नेताओं ने राज्यभर में विभिन्न स्थानों में गोठानों का निरीक्षण किया. भाजपा नेताओं ने कहा कि गोठानों में न चारे का इंतजाम दिखा, न गोठानों के रिकार्ड में उस बड़े पैमाने पर गोबर की बिक्री दर्ज है, जिस बड़े पैमाने पर सरकारी रिकार्ड में खरीदी और भुगतान हो रहा है. यदि गोठान समितियों के रिकार्ड और सरकार के भुगतान के रिकार्ड का मिलान कर लिया जाए तो हजारों करोड़ का गोठान और गोबर घोटालेबाजी सामने आ जाएगी.

भाजपा के प्रदेश व्यापी अभियान के तहत नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जांजगीर चांपा जिले के नैला गोठान का निरीक्षण किया. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि गोठानों में गोबर घोटाले के साथ कई तरह के घोटाले चल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में बिहार से बड़ा चारा घोटाला कांग्रेस सरकार में चल रहा है. गोबर खरीदी के नाम पर धांधली चल रही है.

देश महामंत्री केदार कश्यप ने भानपुरी मंडल के घोटिया,सुदापाल, पाथरी, मुरकुची के गोठन में जाकर अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि काग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार का एक जीता जागता उदाहरण है ये गोठान है. भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चैधरी जिला रायगढ़ के पुसौर मंडल के गोतमा छिछोरे उमरिया गोठान गए. उन्होंने कहा, राज्य की कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ धोखा करके झूठ बोलने का ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है जो कोई नही तोड़ पाएगा.

चलबो गोठान खोलबो पोल अभियान के तहत आज सुबह रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ,भाजपा शहर जिलाध्यक्ष जयंती पटेल, श्रीचंद सुंदरानी, नंदकुमार साहू, जितेंद्र धुरंदर मंडलआदि ने धनेली भटगांव, दतरेंगा व काँदुल गोठान का निरीक्षण कर गांव के लोगों से चर्चा की. इस दौरान ग्रामीणों ने गोबर खरीदी के नाम पर भारी हेराफेरी की शिकायत की.

सांसद सुनील सोनी ने कहा, घोटालों की सरकार के सरदार ने गौमाता को भी नहीं बख्शा. नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के नाम पर जो घोटाला हुआ है, वह हर गांव की जनता देख रही है. राजेश मूणत ने कहा भूपेश सरकार ने घोटालों में गौ मां को भी नहीं छोड़ा. धमतरी विधायक व भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने नगर निगम अंतर्गत ग्राम अर्जुनी गौठान की पोल खोलते हुए कहा कि भूपेश बघेल ढकोसला कर रहे हैं. न तो गोठान में गायें हैं और न ही चारा है न गोबर, सब फर्जीवाड़ा चल रहा है.

विधायक रंजना साहू के साथ प्रदेश मंत्री रामू रोहरा, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, कविंद्र जैन कार्यक्रम के विधान सभा संयोजक महेंद्र पंडित ने गोठान निरीक्षण किया. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने राजिम के चैबेबान्धा बरौंडा में गोठान का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, खाद के नाम पर गोबर में मिट्टी मिलाकर जबरिया बेचा जा रहा है. किसानों को इस घटिया खाद से नुकसान हो रहा है लेकिन उन्हें यह खरीदने मजबूर किया जा रहा है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने डोंडिलोहारा गोठान का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, गोठान में गौवंश नहीं मिला, वहां बड़े बड़े चट्टान रूपी पत्थर मिले.