राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बीजेपी नेता नेता विनोद जैन होटल संचालक के 24 साल के बेटे प्रणाम जैन की गोलीमार हत्या से सनसनी फैल गई। अज्ञात बदमाशों ने अलसुबह हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। हत्या की खबर से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। हत्या से बीजेपी नेता के परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने सुबह 5 बजे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हत्यारे किस साधन से आए थे और कौन लोग यह पता नहीं चल पाया है। गोली लगने के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में तनाव का माहौल है। बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। हत्या का चुनावी और पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

Read More: Women’s Day Special: MP की बहादुर बेटी धर्मवती 22 सदस्यीय महिला सैनिक दल का “यूएन मिशन 2024” का करेंगी नेतृत्व

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H