कमल वर्मा, ग्वालियर। भाजपा नेता के बेटे के साथ हुई दिनदहाड़े ढाई लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट का आरोपी और कोई नहीं बल्कि भाजपा नेता का बेटा ही निकला। नेता के बेटे ने अपनी गलती मानते हुए बताया कि उसने फीस के पैसों को पार्टी में खत्म कर दिया था और कॉलेज में फीस भरने को लेकर इस झूठी लूट की कहानी को रचा था।
प्लानिंग में उसने अपने दोस्त को बुलाया और पैसे देकर पुलिस को लूट की झूठी कहानी सुना डाली। पुलिस ने युवक के दोस्त के घर से पूरा पैसा बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने उसे और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, हजीरा थाना क्षेत्र न्यू कॉलोनी में रहने वाले दारा सिंह सेंगर भाजपा के जिला मंत्री है। जिन्होंने सोमवार की दोपहर अपने 24 साल के बेटे कृष्ण दीप सेंगर को ढाई लाख रुपए बैंक में जमा करने के लिए दिए थे। बेटा कृष्णा दीप सिंह सेंगर पिता से पैसे लेने के बाद बाइक से बिरला नगर रोड स्थित यूको बैंक में पैसा जमा करने के लिए पहुंचा था कृष्ण दीप सेंगर ने बताया कि बैंक में पैसा जमा करने के लिए वाउचर को भरा उसके बाद पैसा जमा कराने के लिए आइडेंटी लगाने की बात पता चली तो वह फोटो कॉपी कराने बैंक से बाहर गया और जब फ़ोटो कॉपी कराकर बैंक लौट रहा था। की तभी उसका पेन रास्ते में कही गिर गया। इसलिए वह नया पेन लेने के लिए दुकान पर जा रहा था।
उसने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गिर गया और बदमाश उससे ढाई लाख रुपए लूट कर भाग गए। जिसके बाद दिनदहाड़े भाजपा नेता के बेटे के साथ हुई लूट से पुलिस में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस और भाजपा नेता अपने साथियों के साथ बैंक पर पहुंचे। जहां पुलिस ने बैंक के अंदर बाहर और घटनास्थल के आसपास रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पुलिस को कृष्ण दीप सेंगर की सुनाई गई लूट की कहानी पर शुरू से ही शक हो गया। एक सीसीटीवी फुटेज में घटनास्थल से एक बाइक पर एक युवक हेलमेट लगा हुआ जाते हुए नजर आया था। जबकि बेटे ने बाइक सवार दो बदमाशों के द्वारा लूट की घटना बताई थी।
सीसीटीवी कैमरे देखने बाद पुलिस को यहां तो समझ आ गया था कि युवक द्वारा लूट की झूठी कहानी सुनाई जा रही है। जब पुलिस ने द्वारा से युवक को अपने साथ ले जाकर थाने में पूछताछ की तो उसने अपनी बनाई गई झूठी लूट की कहानी का खुलासा करते हुए बताया कि वहां बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र है। उसको कॉलेज में फीस भरने के लिए घर से पैसे मिले थे, जिसे उसने दोस्तों के साथ पार्टी कर खत्म कर दिया था। जब कॉलेज में फीस जमा करने का समय आया तो उसने यहां ढाई लाख रुपए लूट की झूठी कहानी का प्लान बनाया।
उसने प्लानिंग से अपने दोस्त इंसान को बुलाया और ढाई लाख रुपए उसे दे दिया। फिर पुलिस के आने पर उसने लूट की झूठी कहानी को सुना दी। युवक के खुलासा करने के बाद पुलिस उसके दोस्त इंसान के घर गोला का मंदिर पर पहुंची जहां से ढाई लाख की रकम बरामद कर ली। वहीं पुलिस ने लूट की झूठी कहानी बनाने वाले भाजपा नेता के बेटे कृष्णा दीप सेंगर और उसके दोस्त ईशान को हिरासत में ले लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
एडिशनल एसपी IPS विदिता डागर का कहना है कि लूट की झूठी कहानी से पुलिस दो घंटे तक लूट को लेकर परेशान हुई थी। लेकिन युवकों से पूछताछ करने के बाद खुलासा होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


