सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। सांसद सुनील सोनी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक रेडक्रास भवन में आयोजित की गई थी. बैठक में सभी विभागीय अधिकारी शामिल हुए, जिसमें केन्द्र की योजनाओं के क्रियान्वयन व विकास कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक खत्म होने के बाद सांसद सोनी ने चर्चा कर कहा कि पूरे रायपुर जिले के संदर्भ में दिशा की बैठक हुई. केंद्र की सभी योजनाओं की समीक्षा की गई. स्मार्ट सिटी के तहत अंडरग्राउंड केबल लगाने की सहमति बनी है. केंद्र से भी 90 करोड़ रुपये आए है.
डाक्ट में सभी तरह के केबल रखे जाएंगे. 2023 तक पूरा करने की कार्ययोजना तय की गई है. ऐसा वातावरण नहीं बनेगा कि शहर खुद जाए. स्मार्ट सिटी को लेकर निर्देश दिया गया है कि इसके काम में पारदर्शिता आये। लड़कियों के लिए शौचालय की जगह तलाशने चिन्हित करने को कहा है.
विस्थापन की व्यवस्था होनी चाहिए- विधायक जुनेजा
बैठक में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि रेलवे की दूसरी पटरी बिछ रही है, करीब 1800 सौ लोग प्रभावित हो रहे है, उनके विस्थापन की व्यवस्था होनी चाहिए. अमृत मिशन के तहत जो पाइप लाइन बिछाई जा रही है, उसमें सड़कों को खोद दिया गया है, लोगों को इससे दिक्कतें हो रही है, इसका समाधान किये जाने का मुद्दा बैठक में उठाया गया है.
ट्रांसफार्मर्स को हटाएं, तब शहर होगा स्मार्ट-बृजमोहन अग्रवाल
पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बैठक को लेकर कहा रायपुर शहर को स्मार्ट सिटी से 500 करोड़ से ज़्यादा मिले हैं. लेकिन राज्य सरकार इस पर कोई खर्च नहीं कर रही है. केबल वायर को अंडरग्राउंड करें, ट्रांसफार्मर्स को हटाएं तब शहर स्मार्ट होगा, लेकिन स्मार्ट पुलिसिंग के बजाए थाने बनाए जा रहे हैं. पैसों का अपव्यय ज़्यादा हो रहा है. राजनैतिक स्वार्थों को छोड़ कर काम करना चाहिए. राजधानी में जो निर्माण हो रहें हैं. उसकी मॉनिटरिंग के लिए थर्ड पार्टी होनी चाहिए. राजधानी में 7 करोड़ रुपये पेड़ लगाने के नाम पर बन्दरबांट हो रहा है.