रायपुर। धान के मामले पर सदन में गुरुवार को भारी हंगामा हुआ. नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में पहुंचने वाले विपक्ष के 15 सदस्य निलंबित किया गया. निलंबन के बाद सदस्य गांधी प्रतिमा के सामने बैठे धरने पर बैठ गए. संसदीय कार्यमंत्री के साथ खाद्य मंत्री धरने पर बैठे सदस्यों को मनाने के लिए पहुंचे, लेकिन रकबा कटौती के विषय पर विपक्ष का लगातार हंगामा जारी है.

धान खरीदी को लेकर बार-बार बाधित हो रही सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई. स्थगन पर चर्चा की मांग को लेकर बीजेपी का हंगामा जारी रहा. सदन में भारी शोरगुल के बीच सत्तापक्ष-विपक्ष के विधायकों के बीच नोकझोंक होती रही..

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश के किसान विधानसभा के ओर देख रहे हैं. किस तरह का षड्यंत्र किसानों के साथ हो रहा है. किसान ये फसल लगाना जानते हैं तो काटना भी जानते हैं. डुबोना भी जानते है. राजनांदगांव जिला में 15 हजार हेक्टेयर कम करने का निर्देश दिया है. 30 तारीख तक समय दिया है. यदि रकबा कम नहीं हुआ तो किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा. क्या ये सरकार किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी?

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि रमन सिंह 15 साल मुख्यमंत्री रहे है. उन्होंने अच्छी बात कहीं किसान बोना भी जानते हैं, काटना भी जानते है. आज हम सामने देख रहे हैं. एक प्रश्न मैं पूछ रहा हूं, मुख्यमंत्री ने जब सर्वदलीय बैठक बुलाई तक मुंह क्यों छिपा रहे थे. इस बयान के बाद सदन में भारी हंगामा मच गया. विपक्षी सदस्य गर्भगृह में उतरकर नारेबाजी करने लगे.