भोपाल. मध्य प्रदेश में बीजेपी के एक विधायक चंपालाल देवड़ा की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जनता का प्रतिनिधित्व और कानून बनाने वाले विधायक का ये वीडियो काफी शर्मनाक है. सीसीटीवी फुटेज में विधायक पुलिस कॉन्स्टेबल को तमाचा जड़ते साफ दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं एमएलए पर हवलदार को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है. पुलिस ने उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट समेत अन्य धाराओं पर केस दर्ज कर लिया है.
सीसीटीवी में कैद हुए इस वाकये के वीडियो में देर रात पुलिस कर्मी को एक के बाद एक कर तीन चांटे मारने की पूरी घटना थाने के कैमरे में कैद हो गई. विधायक के साथ थाने में उसका भतीजा, बेटी और समर्थक भी आए थे. पुलिस कर्मी ने लिखित एफआईआर में आरोप लगाते हुए बताया है कि MLA और उनके साथी बोले कि यह उदयनगर है, यहां हमारा राज चलता है, अपनी औकात में रहना वरना तुझको खत्म कर देंगे.
दरअसल यह पूरा मामला विधायक के भतीजे से शुरू हुआ है. बीती रात पहले विधायक के भतीजे ने थाने में घुसकर ड्यूटी पर तैनात आरक्षक संतोष इवनाती से विधायक चाचा का रौब दिखाकर अभद्र व्यवहार कर धमकी दी और वहां से चला गया. लेकिन थोड़ी देर बाद ही थाने पहुंचे बागली के विधायक ने भी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, गाली गलौच के साथ ही धमकियां भी दीं.
फिलहाल पुलिस विधायक की गिरफ्तारी के सवाल पर इंवेस्टिगेशन के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. उधर मामले ने तूल पकड़कर राजनीतिक रंग भी ले लिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने एसपी, डीजीपी से अनुरोध किया है कि प्रकरण में कड़ी कार्रवाई कर विधायक का गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया जाए. वहीं पुलिस विधायक के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद अब विवेचना के बाद ही गिरफ्तारी होने की बात कह रही है.
देखें वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=kg0UMzW9tP0[/embedyt]